मैं भाग्य हूं, मैं कल भी था मैं आज भी हूं और आने वाले अनंतकाल तक मैं रहूंगा. मैं अक्सर आपसे कहता हूं कि होना.. ना होना सब समय के हाथ में है फिर व्यर्थ ही चिंता करने से क्या फायदा. मैं तो यही कहता हूं कि चिंता छोड़ो और चिंतन करो क्योंकि अगर आपने चिंतन में मन लगा लिया तो मोक्ष भी प्राप्त कर पाएंगे.