scorecardresearch
 
Advertisement

मैं भाग्य हूं: सफलता की राह का सबसे बड़ा रोड़ा है अहंकार

मैं भाग्य हूं: सफलता की राह का सबसे बड़ा रोड़ा है अहंकार

अहंकार सबसे बड़ा मर्ज है. मर्ज इसलिए क्योंकि आपकी कला, आपके ज्ञान, आपकी बुद्धि और आपकी शक्ति को भी नष्ट कर देता है. अहंकारी मनुष्य का कभी कल्याण नहीं होता. जो लोग अहंकार के वश में आ जाते हैं उनकी तरक्की को जंग लग जाती है. सोचने-समझने की ताकत भी क्षीण हो जाती है. इसलिए अहंकार को कभी अपने अंदर आने ना दें. अहंकार का फल बहुत ही घातक होता है. अहंकार को रावण का भी नहीं चला था. अहंकार ही था जिसने कंस को मौत की नींद सुला दिया. जानिए इसी बात को समझाती एक कहानी और आपकी राशियों का हाल.

In this episode of Main Bhagya Hoon, we will discuss about the biggest enemy of Human- ego. Either it is knowledge, power or wisdom. Ego causes only losses. So many people have ego on own wisdom, knowledge and power. But ego of these people broke up, when they face the wise man. To understand this, listen to this story in our program Main Bhagya Hoon and also know the horoscope of your zodiac signs.

Advertisement
Advertisement