scorecardresearch
 
Advertisement

मैं भाग्य हूं: कांटों के पेड़ पर फल नहीं... कांटे ही उगते हैं

मैं भाग्य हूं: कांटों के पेड़ पर फल नहीं... कांटे ही उगते हैं

मैं भाग्य हूं... आप मुझे ईश्वर का लिखा मानते हैं, लेकिन मैं तो आपका ही रचा हूं... आपके अपने कर्मों का नतीजा...  ये आपने सुना ही होगा कि हम जैसा कर्म करते हैं, हमें वैसा ही फल मिलता है. जो काम आज हम करते हैं आने वाले समय में उसका परिणाम निश्चित तौर पर हमें मिलता है. कांटे के पेड़ पर फल नहीं... कांटे ही उगते हैं.  लेकिन अगर कोई अच्छा है तो वो हर हाल में अच्छा ही करता है,  देर से ही सही लेकिन समय आने पर उसे उस अच्छाई का अच्छा नतीजा भी मिलता है. आज इसी बात को मैं विस्तार से समझाउंगा.

Main Bhagya Hoon tells you not to believe in destiny and channelise your energy in a right direction. Good deeds bring good results. No matter how much time it takes, your positive acts bring good vibes in your life. Listen to the story to understand this. also, know the astrological prediction for your zodiac sign for November 25.

Advertisement
Advertisement