हमारा व्यवहार ही हमारा जीवन निर्माण करता है. हमारा व्यवहार वो है जिससे हमें जीवन जीने की शक्ति मिलती है. अगर हम संतुष्ट हैं, तो हम खुश रहेंगे. अगर हम अपने आपको कमजोर समझते रहेंगे तो हम हमेशा दुखी ही रहेंगे. अपने आपको कभी प्रसन्न महसूस नहीं करेंगे. इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि आप अपने रंग रूप अपने आकार को लेकर मन में आ रहे नाकारात्म विचारों को पीछे छोड़कर अपने गुणों और अपनी शक्तियों पर ध्यान दीजिए और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है अगर भगवान ने आपको दूसरों से सुंदर उनसे अधिक बुद्धिमान या सफल बनाया है तो इस बात पर अहंकार बिल्कुल भी मत कीजिए. अन्यथा आपका अहंकार आपके गुणों को ढक देगा.
Today in Main Bhagya Hoon you will get to know that why one should not keep ego in life. So, it is important to perform actions without egoism. Also, know what stars have in store for you.