scorecardresearch
 
Advertisement

मैं भाग्य हूं: कर्म ही भाग्य को सकारात्मक या नकारात्मक बनाते हैं

मैं भाग्य हूं: कर्म ही भाग्य को सकारात्मक या नकारात्मक बनाते हैं

मैं भाग्य हूं.....हर रोज़ मैं आपको बताता हूं कि आप ही अपने भाग्य के निर्माता हैं. आप ही अपने कर्म के द्वारा भाग्य को अपने लिए सकारात्मक या नकारात्मक बनाते हैं.  भाग्य की परिस्थितियों और आपके जीवन की नियति के बारे में मैं हर रोज़ आपको कई बातें बताता हूं. आज इसी क्रम में मैं आपको वो बात बताऊंगा जिसे जानना आपके लिए बेहद जरुरी हैं और ये बात हैं...आपका आपके जीवन के मूल्य को समझना. बाइबल कहती है, ''परमेश्वर हमारे दिलों से बड़ा है''  इसका मतलब है कि परमेश्वर आपकी कीमत या मोल जानता है, जो शायद आप न देख पाएं.  लेकिन क्या आपकी कमियों की वजह से परमेश्वर की नज़र में आपका मोल कम हो जाता है. कभी नहीं होता. ये बात मैं आपको और विस्तार से समझाऊंगा.

Horoscope offers interesting and accurate insights. On Tuesday, let us find out what our stars have in store for us. In this episode of Main Bhagya Hoon, we will talk about your horoscope and your zodiac signs. Watch the video.

Advertisement
Advertisement