scorecardresearch
 
Advertisement

मैं भाग्य हूं: जीवन बिना डरें व्यतीत करें

मैं भाग्य हूं: जीवन बिना डरें व्यतीत करें

मैं भाग्य हूं.... आज आपको आपके कर्मों के बारे में बताने आया हूं. क्योंकि आपके कर्मों के परिणाम से ही तो मैं बनता हूं. आपके अच्छे कर्म एक अच्छे भाग्य का निर्माण कर सकते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है. यदि आप अपना भाग्य चमकाना चाहते हैं, तो अपने कर्मों को सही आधार दीजिए, सही दिशा में कर्म कीजिए और सबसे जरूरी यह है कि आप कर्म तब तक करें. जब तक उसमें सफलता ना मिले. उससे भी जरूरी ये है कि आप कर्म करते समय अपने दिलो दिमाग दोनों की सुने पर किसी तीसरे को इस पर हावी ना होने दें और ये तीसरी चीज होती है भय, डर. ये भी तो सच है, असली जीवन वही है, जो भय मुक्त होकर जिया जाए.  क्योंकि धरती पर जो लोग डर के साये में जीवन जीते हैं. उनका जीवन नर्क से भी बदतर हो जाता है.

In this episode of Main Bhagya Hoon, we will talk about your actions. If you want good luck, then you should focus on performing good actions in life. Good action brings good luck in life. Also, we will tell you your daily horoscope.

Advertisement
Advertisement