scorecardresearch
 
Advertisement

मैं भाग्य हूं: जीवन की सफलता कर्मों पर निर्भर होती है

मैं भाग्य हूं: जीवन की सफलता कर्मों पर निर्भर होती है

मैं भाग्य हूं...मैं कल भी था... मैं आज भी हूं... और आगे अनंत काल तक रहूंगा.  क्योंकि मैं ही आपकी किस्मत चमकाता हूं. आपके कर्मों का लेखा-जोखा भी मैं ही रखता हूं. आप जैसा कर्म करते हैं वैसा ही मैं आपको फल देता हूं.  आपको अच्छाई और बुराई के रास्ते पर चलने की सीख देता हूं. आपके जीवन की सफलता आपके कर्मों पर ही तो निर्भर करती है.  लेकिन सफलता पाकर अहंकारी हो जाना विनाश का कारण है. मैंने बहुत से ऐसे लोगों को देखा है जिन्होंने अपने अहंकार के कारण अपना सब कुछ खो दिया. हम सब  ये जानते हैं कि हम खाली हाथ ही आए थे और यकीन मानिए खाली हाथ ही जाएंगे. फिऱ अभिमान किस बात का.  क्यों हम अपने व्यवहार से दूसरों को दुखी करें. अगर आपने मेरी इन बातों पर अमल कर लिया.  तो आपके जीवन की तमाम परेशानियां दूर हो जाएंगी.

Main Bhagya Hoon brings to you stories that helps you in becoming a better version of yourself. In this episode we will tell you a story about Success. Also, know what stars have in store for you.

Advertisement
Advertisement