scorecardresearch
 
Advertisement

मैं भाग्य हूं: नकारात्मक विचारों को छोड़ अपनी शक्तियों पर ध्यान दीजिए

मैं भाग्य हूं: नकारात्मक विचारों को छोड़ अपनी शक्तियों पर ध्यान दीजिए

मैं भाग्य हूं...आपकी तकदीर...आपका मुकद्दर...कोई अपने जीवन में क्या हासिल करेगा, यह उसके बाहरी रंग-रूप पर निर्भर नहीं करता.  बल्कि इस पर निर्भर करता है कि उसके अंदर क्या है. हमारा व्यवाहर ही हमारा जीवन निर्माण करता है.  हमारा व्यवहार वो है जिससे हमें जीवन जीने की शक्ति मिलती हैं. अगर हम संतुष्ट हैं, तो हम खुश भी रहेंगे अगर हम हमेशा अतृप्त और अपने आप को कमजोर ही समझते रहेंगे तो हम हमेशा दुखी है रहेंगे अपने आपको कभी प्रसन्न महसूस नहीं करेंगे. इसलिए मैं यह कहना चाहता हूं आप अपने रुप रंग अपने आकार को लेकर मन में आने वाले नकारात्मक विचारों को पीछे छोड़कर अपने गुणों और अपनी शक्तियों पर ध्यान दीजिए और इससे भी महत्वपूर्ण बात ये है कि अगर भगवान ने आपको दूसरों से सुंदर, उनसे अधिक बुद्धिमान या सफल बनाया है तो इस बात पर अहंकार मत कीजिए. अन्यथा आपका अंहकार आपके गुणों को ढक देगा.

Manin Bhagya Hoon brings to you interesting stories that helps you in improving yourself. In the latest episode, the story tells you to focus on your strengths and neglect the negativeness around you. Also, know what stars have in store for you.

Advertisement
Advertisement