scorecardresearch
 
Advertisement

मैं भाग्य हूं: जीवन में गलतियों से सीखने की जरूरत है

मैं भाग्य हूं: जीवन में गलतियों से सीखने की जरूरत है

मैं भाग्य हूं... आपके जीवन में किये गए हर कर्म का परिणाम जो आपको भविष्य में मिलता है या उस पर असर करता है. वैसे तो मनुष्य अपने जीवन को लेकर बहुत चिंतित रहता है. पर वो कभी-कभी अपनी उन गलतियों को नजरअंदाज कर देता है जो उसके भाग्य पर बुरा असर डालती हैं. इंसान गलतियों का पुतला है ऐसा मैंने भी सुना है अगर गलती एक बार हुई तो मानी जाती है अगर इंसान एक गलती बार-बार करे तो वो उसकी आदत में शुमार हो जाती है. ऐसी गलतियां इंसान को बुराई की तरफ ले जाती हैं. इंसान कई बार ऐसी गलतियां कर जाता है जिसके बारे में उसके पास पूरा ज्ञान होता है कि इससे उसे नुकसान हो सकता है. फिर भी वो उस गलती को करने से पीछे नहीं रहता है.

In this episode of Main Bhagya Hoon, we will talk about why it is important to learn from our mistakes. It is said that, mistakes bring perfection in life. With the help of a story we will tell you why it is important to learn from our mistakes. Also, we will talk about your daily horoscope. Watch the video.

Advertisement
Advertisement