scorecardresearch
 
Advertisement

मैं भाग्य हूं: महत्वकांक्षाएं सही और गलत का फर्क मिटा देती हैं

मैं भाग्य हूं: महत्वकांक्षाएं सही और गलत का फर्क मिटा देती हैं

मैं भाग्य हूं... हर रोज़ मैं आपको बताता हूं कि आप ही अपने भाग्य के निर्माता हैं. आप ही अपने कर्म के द्वारा भाग्य को अपने लिए सकारात्मक या नकारात्मक बनाते हैं.  भाग्य की परिस्थितियों और आपके जीवन की नियति के बारे में मैं हर रोज़ आपको कई बातें बताता हूं. आज इसी दिशा में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे महत्वकांक्षाएं आपको कर्तव्यों और कर्मों से दूर कर देती हैं. आपको उचित-अनुचित का फर्क भुला देती हैं.... जी हां... ये इंसान की अभिलाषा ही हैं जो कभी खत्म होने का नाम ही नहीं लेती और उसकी पूर्ति के चक्कर में  इंसान कर्मों और कर्तव्यों से को भूलकर वो हर मुमकिन काम कर जाता है जिससे उसकी अभिलाषा पूरी हो जाए.  चाहे उससे किसी का बुरा ही क्यों ना हो पर ये आपके इंसानियत के गुण के लिए एक अभिषाप समान है.

In this episode of Main Bhagya Hoon, we will talk about your daily horoscope. We will talk about your zodiac signs. Also, we will talk about the positive and negative energy around you. Watch the video to check the predictions of your horoscope.

Advertisement
Advertisement