मैं भाग्य हूं... आपका मुकद्दर... आपकी तकदीर... लेकिन अक्सर लोग मुझे अपने जीवन का सबकुछ मान लेते हैं. वो मुझ पर ही आश्रित हो जाते हैं. तो बहुत से लोग इस बात का रोना रोने लगते हैं कि उनका भाग्य ही खराब है. नसीब नहीं साथ दे रहा. इसलिए किसी काम में सफलता नहीं मिलती है. जबकि सच यह है कि भाग्य तो कर्म के अधीन है. हाथ की लकीरों में अपने भाग्य को ढूंढने की बजाए. हम हाथों को कर्म करने के लिए प्रेरित करें तो भाग्य रेखा खुद ब खुद मजबूत हो जाएगी. हम वो पा सकेंगे. जिसकी हम चाहत रखते हैं. मैं हमेशा आपको कहता हूं. काम कीजिए जीवन में कुछ पाना चाहते हैं कुछ बनना चाहते हैं. तो अपने लक्ष्य को सामने रखकर मेहनत करते रहिए.
In this episode of the Main Bhagya Hoon, we will talk about some astrological rituals. Apart from that, we will also tell about the importance of hard work. There is no substitute to hard work, so keep your goals in mind and start working to achieve them. Watch this video.