मैं भाग्य हूं... मैं आपकी किस्मत हूं मुझे आप तकदीर भी कहते हैं. दरअसल मैं आपके जीवन का अहम हिस्सा हूं इसलिए मैं रोज आता हूं और आपको इस संसार की बुराइयों से सचेत करता हूं और आपको भलाई का मार्ग दिखाता हूं वो राह दिखाता हूं जहां आप खुशहाली पाते हैं.