सच्चे मन से ईश्वर की आराधना दो पल भी करें तो ये परम कल्याण कारी है. अगर पूरे दिन हरि नाम का जाप करते हैं और मन को काबू में नहीं रख पाते तो ये व्यर्थ है. मैं भाग्य हूं रोजाना की तरह आज भी आपके लिए रोजाना कहानी लेकर आया हूं. जो आपको जीवन की सच्चाई से रूबारु कराएगी.