मैं भाग्य... आपका कर्म... आपका धर्म... आपका आने वाला कल... मैं ही आपको जीवन की सीख देता हूं... मैं ही हूं आपको आपके कर्मों के आधार पर फल देता हूं... जीवन में कितने उतार चढ़ाव आते हैं. लेकिन दुनिया में कितने ऐसे लोग हैं जो जीवन को समझ ही नहीं पाते. मैं तो कहता हूं यह जीवन ही मायाजाल है. अगर इसमें उलझे तो उलझते रहे जाओगे.