अहंकार एक दीमक की तरह होता है, जिस तरह दीमक लकड़ी को खोखला कर देता है. वैसे ही अहंकार भी मनुष्य को अंदर से खोखला कर देता है. इसलिए अहंकार को कभी भी अपने पास ना आने दें. अहंकार के कारण ही रावण और कंस जैसों का सर्वनाश हुआ.