इंसान के कर्म ही उसके भाग्य का निर्माण करते हैं. इंसान के कर्मों का फल ही उसके जीवन की रूपरेखा तैयार करता है. व्यक्ति को हर पल ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए, जिनमें धोखा देने की प्रवृत्ति होती है. 'मैं भाग्य हूं' में अपने राशिफल के साथ जानें धोखाबाज लोगों की पहचान का तरीका.