धन दौलत कामने की चाहत में इंसान इस कदर बावला हो गया है कि उसे किसी और बात की फिक्र ही नहीं. इंनास पैसा कमाने की चक्कर में सब कुछ भूल गया है. ऐसे में उनका धन किसी गलत कार्य में लग जाए या उनकी संतानें दौलत के अलावा कुछ और ना देख पाएं, तो दोष किसका है.