भाग्य व्यक्ति के कर्मों पर आधारित होता है. बिना कर्म के फल मिलना संभव नहीं है. कर्म और भाग्य एक-दूसरे के पूरक हैं. फल की चिंता किए बिना इंसन को अच्छे कर्मों पर ध्यान देने चाहिए. अच्छे कर्म करने से फल खुद ही मिल जाता है. सुनिए कर्मों के फल से जुड़ी दिलचस्प कहानी और जानिए राशिफल.