मैं भाग्य हूं... लेकिन मैं आपको हमेशा सलाह देता हूं..... कर्मवाद की... आशावाद की.... आप अगर आशावादी हैं. प्रत्येक वस्तु को आशावादी नजर से देखते हैं, उसका उजला पक्ष देखते हैं उसकी नेगेटिव साइड को नहीं देखते हैं और आप यही मानते हैं, जहां सच है वहीं विजय है तब आप अपना ही नहीं बल्कि विश्वभर का सुधार कर सकते हैं. आपके जीवन का ये आशावाद एक अमृत है. इस अमृत से जीवन जीने की शक्ति मिलती है. जिस प्रकार सूर्य पेड़-पौधों को जीवन देता है उसी प्रकार आशावाद भी है.
In this episode of Main Bhagya Hoon, we bring stories that will bring inspiration and motivation if your life. We will tell you about how you can become a better version of yourself. This story will tell you about the importance of being optimistic in your life. Also, know your daily horoscope in this video.