एक गरीब व्यापारी छोटे से कस्बे में रहता था. इस व्यापारी ने ज्यादा धन कमाने की सोची और निकल पड़ा. इस व्यापारी के पास एक पुश्तैनी तराजू था. तराजू खालिस लोहे का बना था. व्यापारी शहर पहुंचा और वहां एक दूसरे व्यापारी को अपना तराजू गिरवी रख दिया. व्यापारी ने कहा कि वह धन कमाने परदेश जा रहा है और वो उसके पुश्तैनी तराजू को संभाल कर रख दे. गिरवी रखने वाला व्यापारी लालची था. कुछ दिन बाद जब गिरवी रखना वाले व्यापारी अपना तराजू मांगने आया तो इसने झूठ बोल दिया. फिर एक पीड़ित व्यापारी ने अपने तरीके से उससे तराजू निकलवाया. जानिए अपनी राशि और सुनिए पूरी कहानी.
This is a story of a poor businessman who was trying to earn money. He left his house with his belonging. He had a ancestral weighing machine which he mortgaged to another businessman. When he demanded it back that greedy businessman made excuses. Fed up with his excuses the businessman taught his a lesson by keeping his son into his custody. Do watch this show.