अहंकार एक दीमक की तरह है. जिस तरह दीमक लकड़ी को खोखला कर देता है, वैसे ही अहंकार भी मनुष्य को भीतर से खोखला कर देता है. इसलिए अहंकार को अपने पास कभी न आने दें. नहीं तो यह आपको भीतर से खोखला कर देगा. अहंकार तो वो बीमारी है, जिसने रावण और कंस जैसे महाबलशाली राजाओं को भी नहीं बख्शा. वो अहंकार ही था, जिसने इन महावीरों का सर्वनाश कर दिया. इसके अलावा आज का अपना भाग्य जानने के लिए देखें 'मैं भाग्य हूं.'