प्रेम भाव से किसी को भी वश में किया सकता है. मधुर वाणी बोलने से पराए भी अपने हो जाते हैं. जो भी काम करें उसमें थोड़ा सा प्रेम और मधुरता मिला दें तो आपकी दुनिया सुंदर हो जाएगी. सफलता पाने के लिए अपने व्यवहार को अच्छा रखें. प्रेम भाव से आप समाज को नई दिशा दे सकते हैं.
Always be sweet while talking. With you good nature and positive attitude, you can achieve anything in life.