सोना भी अग्नि में तपकर ही चमकदार बनता है. व्यक्ति भी जन्म के साथ ही महान नहीं हो जाता, वो भी संस्कारों की अग्नि में तपता है फिर महान बनता है. संस्कारों से ही हमारा जीवन सुंदर और सम्पन्न होता है. निर्भीक, निडर और साहसी होना भी एक संस्कार है और कामयाबी के लिए जरूरी भी. एकला चलो का गुण व्यक्ति को नेतृत्व करने की क्षमता देता है. इसके अलावा जानिए आज का अपना भविष्यफल...
Main Bhagya Hoon daily astro of 12th December 2014