एक अनाड़ी और समझदार इंसान में सबसे बड़ा फर्क यह होता है कि समझदार इंसान कोई भी फैसला करने से पहले सोचता है, समझता है. यही नहीं, वह किसी भी फैसले पर अमल करने से पहले उसे परखता भी है. यह प्रक्रिया उसे सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ाती है और जीवन को खुशहाल बनाती है.
main bhagya hoon: daily astro of 19 january 2015