भाग्य कर्म के अधीन होता है. अपने हाथ की लकीरों में अपने भाग्य को ढूंढ़ने की बजाय अगर हम हाथों को कर्म करने के लिए प्रेरित करें तो भाग्य रेखा खुद ही मजबूत हो जाएगी. इससे हम वो सब पा सकेंगे, जिसकी हम चाहत रखते हैं. जीवन में कुछ पाना चाहते हैं तो लक्ष्य सामने रखकर मेहनत कीजिए, भाग्य आप पर मेहरबान हो जाएगा.
Watch Main Bhagya Hoon, a daily Astro of 2nd February 2015.