scorecardresearch
 
Advertisement

मैं भाग्य हूं: शब्दों में छिपी होती हैं भावनाएं

मैं भाग्य हूं: शब्दों में छिपी होती हैं भावनाएं

आज, मैं भाग्य हूं में, एक कहानी के माध्यम से, हम आपको बताएंगे, कि हमें अपनी बात को दूसरों तक पहुंचाने के लिए हमेशा सही शब्दों का चयन क्यों करना चाहिए. यदि, आपने अपने शब्दों के माध्यम से,लोगों को अपनी बात समझा दी या लोग आपकी बात समझ गए,तो यकीन मानिए, सफलता आपके कदमों में होगी. किसी शहर की एक इमारत के बाहर एक बूढ़ा अंधा आदमी अपनी टोपी सामने रखकर भीख मांग रहा था साथ ही उसने  एक तख्ती लगा रखी थी, जिसपर पर लिखा था, मैं अंधा हूं,मेरी मदद कीजिए. एक दिन, एक राहगीर वहां से गुजर रहा था, और कुछ देर उस अंधे आदमी के पास खड़ा रहा और फिर उसके बाद अंधे आदमी का तख़्ती उठाई और पहली वाली लिखावट मिटाकर एक नई लिखावट लिख दी. यह जानने के लिए कि उसने ऐसा क्यों किया और उसने तख्ती पर क्या लिखा है, देखें वीडियो.

Today, in Main bhagya hoon, through a story, we will tell you, why we should always choose appropriate words to convey our messages to others. If, through your words, you have made people understood your point of view, or people understood your point, believe it, success will be in your feet. Once upon a time there was an old man sitting in front of a building, in some city. The man was begging, by keeping his hat in front, while begging he had put a placard by his side, on which it was written that, I am blind, help me. Once, a passerby was passing through that area, after seeing the old man, he stood there for few minutes and then without speaking a word to the beggar, he took the placard and changed the text of the placard. To know why he did this and what he has written on the placard, watch video.

Advertisement
Advertisement