कोई अपने जीवन में क्या हासिल करेगा, यह उसके बाहरी रंग-रूप पर निर्भर नहीं करता. बल्कि इस पर निर्भर करता है कि उसके अंदर क्या है. हमारा व्यवहार ही हमारा जीवन निर्माण करता है. हमारा व्यवहार वो है जिससे हमें जीवन जीने की शक्ति मिलती हैं. अगर हम संतुष्ट हैं तो हम खुश भी रहेंगे अगर हम हमेशा अतृप्त और अपने आप को कमजोर ही समझते रहेंगे तो हम हमेशा दुखी है रहेंगे अपने आपको कभी प्रसन्न महसूस नहीं करेंगे. ये बात एक कहानी के जरिए समझिए लेकिन पहले जानिए कुछ राशियों का भाग्यफल.
Today in Mai Bhagya Hoon you will get to know why one should not get upset about outer beauty. We will also tell you about your horoscope. Watch the show.