scorecardresearch
 
Advertisement

मैं भाग्य हूं: जीवन में कर्म का क्या है महत्व? सुनिए दिलचस्प कहानी

मैं भाग्य हूं: जीवन में कर्म का क्या है महत्व? सुनिए दिलचस्प कहानी

कर्म सबसे बलवान होता है. इसीलिए भाग्य के नहीं कर्म के भरोसे रहिए. मुकद्दर भी तो कोई चीज होती है. तो मेरा यकीन कीजिए. कर्म के बिना मुकद्दर कोई चीज नहीं होती. जो कुछ है वो कर्म ही है. कर्म करने से ही भाग्य तय होता है. लेकिन आज मैं आपको कुछ और बताने आया हूं. अपने जीवन में हम कई तरह के कर्म करते हैं. उनमें से कुछ अच्छे तो कुछ बुरे भी होती है. तो क्या हमारे मन को अच्छी और बुरी दोनों ही बातों का हमेशा मन में गांठ बांध लेना चाहिए. इस शो से हम आपको एक कहानी के माध्यम से ये समझाऊंगा कर्म का महत्व और कैसा रहेगा आज आपका राशिफल.

Today in this episode of Mai Bahgya Hoon, we will talk about the Karma. Only human have a power of brain and wisdom which given by God as gift. By using these man can determine what is right and what is wrong for him. But sometimes man also choose wrong way to step forward. To understand this, listen to this story in our program Main Bhagya Hoon and also know about your daily horoscope. Watch Main Bhagya Hoon.

Advertisement
Advertisement