scorecardresearch
 
Advertisement

मैं भाग्य हूं: जिंदगी में सफल होने के लिए प्रयास बार-बार करें

मैं भाग्य हूं: जिंदगी में सफल होने के लिए प्रयास बार-बार करें

मैं भाग्य हूं...मुझे आप अपना मुकद्दर मानिए या ईश्वर का लिखा...लेकिन मैं तो आपका रचा हूं...मैं तो जो आपके विचारों का आइना हूं...मैं हर रोज आपको जीवन जीने की सही राह दिखाता हूं..जीवन के आपके प्रत्येक सपने को साकार करने का सच बताता हूं...आज इसी क्रम में मैं आपको बताउंगा कोशिश करने वाली की हार न होने का सच...आप जब भी कोई काम करें..हमेशा यह सोचे कि ''कि आपसे साथ सबसे अच्छा होने वाला है.'' आपके साथ सिर्फ अच्छा ही अच्छा होगा, कुछ बुरा नहीं होगा ! इस भावना के साथ काम करने से मनोबल बढ़ता है ! कोई भी काम शुरू करने से पहले हमारे मन में एक डर सा होता है कि कही मुझे इसमें असफलता तो नहीं मिलेगी या दुसरे लोग क्या सोचेंगे मेरे बारे में… मुझे कितनी मेहनत करनी पड़ेगी...मुझे नतीजा कब मिलेगा...अपनी सोच के तरीके को बदल डालो ! एक उदाहरण के तौर पर यदि आप सोचते है कि ''मैं अपने जीवन में कठिनाइयों के दौर से गुज़र रहा हूँ ! इस सोच को बदल डालो और इसकी जगह ये सोच रखो कि ''मैं अपने जीवन में सभी चुनौतियों का सामना करुंगा...और मैं जो चाहता हूं वो पाकर रहूंगा..फिर देखिए जीवन कैसे बदलेगा...ये बात मैं आपको और विस्तार से समझाऊंगा.

Main Bhagya Hoon brings you interesting stories thath helps in becoming a better version of yourself. Believe in yourself and accept challenges coming your way. You are the creator of your destiny. Also, know the astrological prediction for your zodiac sign for February 11.

Advertisement
Advertisement