scorecardresearch
 
Advertisement

मैं भाग्य हूं: अहसासों से बनते हैं रिश्ते

मैं भाग्य हूं: अहसासों से बनते हैं रिश्ते

एक बार भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीता समेत चित्रकूट की ओर जा रहे थे. रास्ता बहुत पथरीला और कंटीला था. अचानक श्रीराम के चरणों में एक कांटा चुभ गया. इस पर भगवान राम ना ही विचलित हुए और ना ही वो क्रोधित हुए बल्कि हाथ जोड़कर धरती मां से एक अनुरोध करने लगे. श्रीराम बोले, धरती मां मेरी आपसे एक विन्रम प्रार्थना है, क्या स्वीकार करोगी? धरती माता बोलीं प्रभु प्रार्थना नहीं, आज्ञा दीजिए. तब श्रीराम ने कहा कि मेरी बस आपसे यही विनती है कि भरत जब मेरी खोज में इस पथ से निकले तो आप नरम हो जाना. कुछ पल के लिए अपने आंचल के ये पत्थर और कांटे छुपा लेना. पूरी कहानी के लिए वीडियो देखें.

Once Lord Rama, Laxman and Sita were heading towards Chitrakoot. The path was very rocky and thorny. Suddenly, A thorn stuck in the feet of Shri Ram. At this, Lord Rama neither disturbed nor angry, but by adding his hand he started making a request to the Mother Land. Shriram Said, Mother Land, I have a prayer, will you accept? On this Mother Land Said that Lord Rama forbid to Me, please do not pray, give orders. Then Lord Rama said that my only request to you is that when Bharat came out of this path in my quest, you will become soft, hide these stones and thorns, Watch the video for the full story.

Advertisement
Advertisement