scorecardresearch
 
Advertisement

मैं भाग्य हूं: 'कर्म' है 'भाग्य' का विधाता

मैं भाग्य हूं: 'कर्म' है 'भाग्य' का विधाता

 इंसान ही है, जिसे ईश्वर ने बुद्धि दी है और उस बुद्धि के इस्तेमाल से सही और गलत का निर्णय करने की क्षमता दी है. लेकिन हम अक्सर देखते हैं कि कई बार इंसान ईश्वर की दी हुई इस बुद्धि क्षमता का इस्तेमाल नहीं करता और बड़े नुकसान कर बैठता है. ईश्वर ने इस धरती पर हर एक चीज को दूसरे से जोड़ कर रखा है. हर एक चीज का दूसरे से कोई संबंध जरूर होता है जिससे इस सृष्टि का संचालन हो रहा है. जीवन-मरण और उत्पाद और खपत का एक ऐसा ही चक्र ईश्वर ने बना रखा है और जब-जब इंसान इसे तोड़ने का काम करता है तो उसका परिणाम उसे भुगतना ही पड़ता है. आज मैं भाग्य हूं  पर इसी विषय पर और भी चर्चा करेंगे, लेकिन पहले जान लेते हैं राशियों का हाल.God given wisdom Only Human to take decision between right and wrong. But we often observe that, Human does not use this wisdom and faces loss in life. God made a relation among all thigs of this universal. Life-death and production-consumption is in loop. When Human tries to break this loop, faces dangerous results. In our program Main Bhagya Hoon, we will tell you a story to understand better.

God given wisdom Only Human to take decision between right and wrong. But we often observe that, Human does not use this wisdom and faces loss in life. God made a relation among all things of this universal. Life-death and production-consumption is in loop. When Human tries to break this loop, faces dangerous results. In our program Main Bhagya Hoon, we will tell you a story to understand better.

Advertisement
Advertisement