समझदारी किसी चीज से बारे में सोचने से नहीं बल्कि उसका अनुभव कर उसके बारे में राय बनाने में है. अगर हम सही और गलत के बारे में सिर्फ सोचते ही रहेंगे और कोई फैसला नहीं लेंगे तो शायद देर हो जाएगी. हमें निश्चित वक्त के बाद कोई न कोई फैसला लेना ही पड़ेगा. एक कहानी के जरिए इस पूरी बात को समझिए और मौके पर चौका मारने के लिए हमेशा तैयार रहिए. साथ ही आप सभी राशियों का राशिफल भी जान सकते हैं.