scorecardresearch
 
Advertisement

मैं भाग्य हूं: हॉवर्ड ह्यूज की कामयाबी की कहानी

मैं भाग्य हूं: हॉवर्ड ह्यूज की कामयाबी की कहानी

आज अमेरिका के बड़े व्यवसायी, निवेशक, फिल्मकार, हॉवर्ड ह्यूज के जीवन की प्रेरणादायी कहानी सुनिए. दिन-रात अपनी मेहनत से उन्होंने 'ह्यूज एयरक्राफ्ट कंपनी' का निर्माण किया. पहले लोगों ने उनका मजाक बनाया और बाद में उन्हें स्वीकार किया. ह्यूज ने कहा था कि जहां परिश्रम होता है, वहां सब मुमकिन हो जाता है. इस कहानी के अलावा कार्यक्रम में आप राशिफल भी जान सकते हैं.

Advertisement
Advertisement