आमतौर पर कहा जाता है कि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है. आज की कहानी भी यही सीख देती है. एक बार घर के नौकर को कुत्ते ने काट लिया तो तुरंत घर के मालिक ने आकर घाव वाली जगह से सारा जहर चूस लिया और नौकर को तुरंत डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले गया. डॉक्टर के पूछने पर मालिक ने बताया कि अगर में अपनी जान जोखिम में डालकर यह विष न पीता और नौकर को कुछ हो जाता तो पूरी इंसानियत शर्मसार होती. इसके अलावा कार्यक्रम में आप राशिफल भी जान सकते हैं.