scorecardresearch
 
Advertisement

मैं भाग्य हूं: तन से ज्यादा मन का सुदंर होना जरूरी

मैं भाग्य हूं: तन से ज्यादा मन का सुदंर होना जरूरी

सम्राट चंद्रगुप्त देखने में सुंदर और गौरे थे जबकि चाणक्य काले और कुरुप. एक बार दोनों में नीति संबंधी बहस हो रही थी. चंद्रगुप्त चाणक्य के किसी भी प्रश्न का संतोषजनक उत्तर नहीं दे पा रहे थे, इसलिए उन्होंने अचानक प्रसंग बदलते हुए कहा- राज्य के सभी लोग आपकी विद्वता और सूझबूझ का लोहा मानते हैं, लेकिन यदि भगवान ने आपको सौंदर्य प्रदान किया होता. तो विश्व में आपका कोई विकल्प नहीं होता. चाणक्य समझ गए कि चंद्रगुप्त को अपने सौंदर्य का अभिमान हो गया है. पूरी कहानी के लिए 'मैं भाग्य हूं' देखिए.

Emperor Chandragupta was beautiful and gourmet in appearance, while Chanakya black and misshape. Once both were having a policy debate. Chandragupta was unable to give a satisfactory answer to any of questions of Chanakya, so he suddenly changed the topic and said, all the people of the state know about your understanding, but if God had given you beauty, So you have no choice in the world. Chanakya understood that Chandragupta became proud of his beauty. For the full story, watch Main Bhagya Hoon.

Advertisement
Advertisement