मैं भाग्य हूं....आपकी नियति...आपके कर्मों का परिणाम. मैं हमेशा आपके जीवन को खुशहाल बनाने का रास्ता दिखाने आता हूं. हममें से बहुत से लोग वर्तमान में जीने से ज्यादा भविष्य की योजनाओं में लगे रहते हैं. भविष्य की चिंता में डूबे रहते हैं और इसी कारण जिंदगी का खुलकर जी नहीं पाते. जीवन का आनंद नहीं ले पाते हैं. हमें यह नहीं पता कि जो आज है, वो कल होगा कि नहीं? इसके बावजूद हम आने वाले कल की सोच में डूबे रहते हैं. इस कारण हमारा जीवन उलझनों में बीत जाता है. ऐसे में खुशहाल रहने के लिए भविष्य की चिंता छोड़कर वर्तमान में जिएं. देखिए पूरा वीडियो....