आप जिस वक्त में जी रहे हैं, उसे सबसे अहम वक्त मानें. जो शख्स आपके साथ है, उसे सबसे महत्वपूर्ण मानें. और जो काम आप कर रहे हैं, उसे सबसे ज्यादा तवज्जो दें. अगर इन तीन बातों को हम अपना लें, तो बेशक सफलता मिलेगी.