कहते हैं सुख और दुख हर घड़ी और हर परिस्थिति में भगवान की प्रार्थना करनी चाहिए. सच्चे मन से और पूरी ईमानदारी से उनका सुमिरन करें, तो खुद भगवान आगे की राह आसान कर देते हैं. कौए और मैना की इस कहानी से आप इस बात को बेहतर समझ पाएंगे.