अगले 50 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 5 फिल्मों का पंच लगने वाला है. बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार अगले दिनों में अपनी फिल्में लेकर आ रहे हैं. दबंग 2 में एक बार फिर से चुलबुल पांडेय को देखा जा सकेगा. चुलबुल पांडेय का चुलबुला अंदाज और उनके साथ होंगी मिसेज रज्जो पांडेय.