राउडी राठौड़ बड़ा ही रंगीला है. भई हो भी क्यों नहीं फिल्म में उनके साथ हैं रज्जो यानी सोनाक्षी सिन्हा. बात यहीं तक होती तो और थी, फिल्म में तीन-तीन आइटम गर्ल्स हैं और तीनों ही उन्हें बनाना चाहती हैं अपना प्रीतम प्यारे.