सलमान खान हैं नंबर वन स्टार. ये कहना है अभिनेता आमिर खान का. आमिर ने फिल्म बॉडीगार्ड की तारिफ करते हुए कहा है कि सलमान ने ये साबित कर दिया है कि वो हम सबसे कहीं आगे हैं और अगर कोई नंबर वन बॉक्स ऑफिस स्टार है तो वो सलमान खान हैं. आमिर के मुताबिक वो सलमान को फिल्म की सफलता के लिए सबसे पहले बधाई देना चाहते थे. साथ ही उन्होंने कहा कि वो सलमान के साथ फिल्म करना चाहते हैं.