बॉलीवुड की आशा ताई यानी आशा भोंसले किंग खान शाहरुख से बहुत नाराज हैं. नाराजगी भी कोई ऐसी-वैसी नहीं, शाहरुख के लगातार एक खास रवैये से वो नाराज हैं. लेकिन शाहरुख ने भी उन्हें मनाने के लिए हाथ-पैर जोड़ लिए.