ऐश्वर्या की अपनी लाडली आराध्या के साथ लंदन से छुट्टियां मना कर लौट आईँ. अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म बोल बच्चन में इस कदर व्यस्त थे कि वे साथ लंदन नहीं जा सकें. लेकिन बिटिया को रीसीव करने के लिए वो यहां खुद तैनात थे. लेकिन अभिषेक ने भी मीडिया से बात करने से मना कर दिया.