जलसा में जलसे का माहौल है. हो भी क्यों न मौका ही ऐसा है. एश्वर्या राय बच्चन नवम्बर में नन्हे बच्चन को जन्म देने वाली हैं. मंगलवार को उनकी गोद भराई की रस्म अदा की गई और दुआ देने के लिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री उमड़ पड़ी.