अक्षय कुमार की नैया आजकल बीच मझधार मे डोल रही है और लगता है कि खानो से आगे निकलना का सपना उनका धरा ही रह जायेगा और आखिर क्यो ना हो अक्षय कुमार की वो सारी फिल्में जो बाक्स आफिस पर पिछले दो सालो मे रिलीज हुई है वो सभी फुस्स पटाखा साबित हुई है.