सलमान के साथ सुपरहिट फिल्म 'वांटेड' देने के बाद प्रभुदेवा दूसरी हिदी फिल्म 'राउडी राठौर' अपनी स्टाइल में ला रहे हैं. प्रभुदेवा ने 'राउडी राठौर' से खिलाड़ी को डांस का खिलाड़ी बना दिया है. इस फिल्म से कुछ हो या ना हो लेकिन उम्मीद है कि अक्षय के डांस की चर्चा ज़रूर होगी.