डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन है, डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है. लेकिन तब क्या हो जब नया और पुराना दोनों डॉन गंगनम करते हुए नजर आ जाएं. और अगर यह गंगनम हो रहा हो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर तो फिर क्या कहने.