बिछड़े सभी बारी-बारी. ये गाना अगर सबसे ज्यादा कहीं फिट हो रहा है, तो अन्ना के आंदोलन पर. मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में अन्ना के अनशन से इसबार जिस तरह फिल्मी सितारे गायब हैं. उससे तो लगता है कि लोकपाल की इस लड़ाई में जैसे सबके सब स्टार अन्ना से बिछड़ गए हैं.