बॉलीवुड फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी हर साल सितारों से सजा अपना कैलेंडर लॉन्च करते हैं. इस बार भी उनका कैलेंडर लॉन्च हो गया है. कैलेंडर लॉन्च पर सितारे पहुंचे तो हर कोई अपनी-अपनी तस्वीर को देखता ही रह गया.