बॉलीवुड गमगीन है क्योंकि उनके बीच से एक जिंदादिल इंसान चल गया. दारा सिंह को बॉलीवुड ने भावभींनी श्रद्धांजलि दी है. दारा सिंह के इस आखिरी सफर पर पूरे बॉलीवुड की आंखें नम हैं. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान से लेकर नई पीढी के शाहिद कपूर तक बॉलीवुड के इस पहले माचो हीरो को कहा आखिरी अलविदा.